सौर उर्जा से संचालित और सैन्य निगरानी के लिए बनाया गया मानव रहित विमान दो सप्ताह तक हवा में रहने के बाद वापस लौट आया है. मानव रहित इस विमान ने लंबे समय तक हवा में रहने का रिकार्ड बनाया है.
ब्रिटिश स्थित रक्षा तकनीक संस्थान क्यिनेटीक्यू ने कल बताया कि 22.5 मीटर (74 फुट) लंबा और 150 किलो (110 पाउंड) भारी विमान अमेरिकी सेना के युमा प्राविंग ग्राउंड से उड़ने के 14 दिन और 21 मिनट के बाद एरिजोना के रेगिस्तान में उतरा.
कंपनी के प्रवक्ता क्लेयर स्कोटेर ने लंदन से फोन पर बताया कि ‘‘यह विमान 14 दिनों और 21 मिनट तक हवा में रहा. हमलोग एफएआई (वर्ल्ड एयर फोर्स स्पोर्टस फेडरेसन) से विश्व रिकार्ड की अधिकारिक तौर पर पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.’’
स्थानीय समाचारपत्र युमा सन के मुताबिक यह विमान 700,000 फीट (21,200 मीटर) उंचाई तक गया. इस विमान ने वर्ष 2008 में मानव रहित विमान के सबसे लंबे समय 82 घंटे तक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.