जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को आतंकवादियों के हमले में एक जवान शहीद हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कुपवाड़ा के कलारूस वन क्षेत्र में में मुठभेड़ हुई. यह इलाका श्रीनगर से 95 किलोमीटर दूर है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास तंगधार इलाके में आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.'
अधिकारी ने कहा, 'पिछले एक पखवाड़े से आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि अब तक चार आतंकवादी मारे जा चुके है.'
इस बीच, राष्ट्रीय रायफल के आतंकवाद निरोधी दस्ते और आतंकवादियों के बीच कलारूस वन क्षेत्र में भारी गोलीबारी जारी है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने दो दिन पहले कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी.