कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने शनिवार को कहा कि दो भारतीय सैनिकों की पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई हत्या दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के उपायों में एक रोड़ा है.
सोनी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वास बहाली के कई कदम उठाए गए हैं, व्यापार बढ़ा है, वीजा सुविधा बढ़ी है. भारत द्वारा विश्वास बहाली के ढेर सारे उपाय किए गए हैं और पाकिस्तान ने भी उसके सकारात्मक जवाब दिए हैं.
सोनी ने कहा कि लेकिन इस तरह की कोई घटना इस तरह के विश्वास बहाली के उपायों को बेमानी बना देती है. सोनी ने कहा कि हम ऐसी घटनाओं को होते रहने की अनुमति नहीं दे सकते.
दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव छह जनवरी की उस घटना के बाद से बढ़ गया है, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की कथित गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक शहीद हो गया था।
इस घटना के दो दिनों बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों की पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में हत्या कर दी थी और उनके सिर धड़ से अलग कर दिए थे.
इस घटना पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त, सलमान बशीर को तलब किया गया और भारतीय जवानों की हत्या पर विरोध दर्ज कराया. राजनीतिक दलों ने इस घटना को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.