आतंकवाद के मसले पर फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉमनिक द विलपीन ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरनाक है. इस रोकने के लिए मिलकर काम करना होगा.
दिल्ली के होटल ताज पैलेस में शुक्रवार को इंडिया टुडे का आठवां कॉनक्लेव शुरू हुआ. फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री ने कॉनक्लेव में उक्त बातें कहीं.
विलपीन ने कहा कि हमलोग एक बेहतर बातचीत के जरिए इससे निपट सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस मामले में खासकर विकासशील देश काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. हमलोगों को विकास के मुद्दों पर जोर देना होगा. विलपीन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत अब केंद्रीय भूमिका में है. 26 नवंबर की घटना को लेकर हमें भारतीय लोगों के साथ पूरी सहानुभूति है.
अमेरिका पर 11 सितंबर को हुए हमले को लेकर विलपीन ने कहा कि वह एक जेहादी हमला था. आज आतंकवाद पूरे विश्व के लिए खतरनाक बन गया है.
इससे पहले इंडिया टुडे के प्रबंध संपादक राज चेंग्गप्पा ने फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉमनिक द विलपीन के सम्मान में दो शब्द कहा और आतंकवाद के मसले पर बोलने के लिए मंच पर आमंत्रित किया.