भारतीय नौसेना के मुताबिक समुद्री जहाज लूटनेवाले सोमालिया के डाकुओं का पाकिस्तान से संपर्क है.
पाकिस्तान में बने थे ग्रेनेड लांचर
नेवी का कहना है कि दिसंबर 2008 में आईएनस मैसूर ने समुद्र में अगवा किए एक इथोपीआई जहाज को जब रिहा करने में मदद की तो उसे मालूम पड़ा कि सोमालिया के समुद्री डाकुओं के पास पाकिस्तानी में बने हथियार थे. डाकुओं के नाव पर जो ग्रेनेड लांचर और राइफल्स देखे गए वो सभी पाकिस्तानी मेड थे.