सोमालिया में समुद्री लुटेरों ने रविवार को एमटी स्टोल वेलर में सवार 18 भारतीय बंधकों को रिहा कर दिया है.
रिहा किए गए सभी यात्री मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.
गौरतलब है कि हांगकांग के इस जहाज एमटी स्टोल वेलर को सोमालिया के पास एडन की खाड़ी से 18 भारतीयों सहित 22 यात्रियों के साथ समुद्री लुटेरों ने बंधक बना लिया था.