नौसेना की दक्षिणी कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल सुनील दामले का मानना है कि हो सकता है इस हमले में सोमालियाई समुद्री डाकुओं की मदद ली गई हो.
अभी कुछ दिनों पहले ही ही अदन की खाड़ी में भारतीय जंगी जहाजों की कार्रवाई का बदला लेने के लिए सोमालियाई डाकुओं ने आतंकवादियों की मदद की होगी.
जिस तरीके से इस बार आतंकियों ने मुंबई में घुसने के लिए समुद्री रास्ते का इस्तेमाल किया. उससे वाइस एडमिरल दामले की बात में दम नज़र आता है.