scorecardresearch
 

सोमालियाई लुटेरों ने 3 भारतीयों को बंधक बनाया

सोमालियाई लुटेरों ने एक बार फिर एक जहाज को अगवा कर तीन भारतीयों को बंधक बना लिया है.

Advertisement
X

सोमालियाई लुटेरों ने एक बार फिर एक जहाज को अगवा कर तीन भारतीयों को बंधक बना लिया है.

विक्टोरिया मेमोरियल नाम का ये जहाज कीनिया के अल्फा ग्रुप की ईस्ट अफ्रीकन फूड कंपनी का है. ये कंपनी सी फूड का कारोबार करती है. बंधक बनाए गए लोगों के घरवालों के मुताबिक कंपनी की तरफ से पिछले शुक्रवार को फोनकर उन्हें ये जानकारी दी गई है.

बंधक बनाए गए तीन भारतीय- सेबेस्टियन एंटनी, ट्रेसिया और सरवनन तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

दो महीना पहले सोमाली डाकुओं ने अदन की खाड़ी में एक केमिकल टैंकर को अगवा कर लिया था, जिसमें 25 भारतीय सवार थे.

ताजा मामले में हैरानी की बात ये है कि अल्फा जहाज का अपहरण हुए सप्ताह भर बीत चुके हैं लेकिन सरकारी तौर अब तक कुछ नहीं कहा गया है.

Advertisement
Advertisement