भारत के उदीयमान टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में दो पायदान उपर 94वें स्थान पर पहुंच गये. सोमदेव के कैरियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
सोमदेव के अब 568 अंक हैं . वह आस्ट्रिया में एटीपी 250 टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पराजित होने के कारण मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पाये.
डब्ल्यूटीए सूची में सानिया मिर्जा एकल में 356 अंक के साथ एक पायदान उपर 166वें स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि युगल में उनके 1238 अंक हैं और वह तीन स्थान पर उपर 64वें नंबर पर काबिज हो गयी हैं.
एटीपी युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस पांचवें, महेश भूपति 14वें और रोहन बोपन्ना 16वें स्थान पर बने हुए हैं.