scorecardresearch
 

मोदी के बढ़ते कद से बीजेपी में भी खलबली!

नरेंद्र मोदी का दबदबा कांग्रेस-यूपीए और एनडीए से भी ज्यादा बीजेपी में डर का सबब बना हुआ है. पार्टी के एक धड़े को मोदी का नाम मंजूर नहीं है. दल और संघ के दबाव में फिलहाल चुप्पी छाई हुई है, लेकिन विस्फोट कभी भी हो सकता है.

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी का दबदबा कांग्रेस-यूपीए और एनडीए से भी ज्यादा बीजेपी में डर का सबब बना हुआ है. पार्टी के एक धड़े को मोदी का नाम मंजूर नहीं है. दल और संघ के दबाव में फिलहाल चुप्पी छाई हुई है, लेकिन विस्फोट कभी भी हो सकता है.

Advertisement

बीजेपी के गोवा मंथन से नरेंद्र मोदी के रूप में पार्टी के लिए एक ऐसा अमृत निकला, जिसने लाखों कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश भर दिया. खुद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भरी महफिल में मोदी को सबसे बड़ा नेता मान लिया. लेकिन जिस अमृत को पीने के लिए पार्टी अध्यक्ष समेत लाखों कार्यकर्ता बेताब हो गए, वही अमृत कई बड़े नेताओं के लिए जहर बन गया. मोदी को 'भस्मासुर' तो कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा, लेकिन इसका एहसास तो बीजेपी में ही कई नेताओं को होता रहा है.

जिस मोदी को गुजरात से निर्वासित कर दिया गया था, उसे गुजरात की बागडोर मिली तो आडवाणी की बदौलत. जिस मोदी को गुजरात दंगों के साए में हटाने के मूड में आ गए थे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उसी मोदी को कइयों के विरोध के बावजूद बचाया आडवाणी ने. तब आडवाणी ने वाजपेयी से कहा था- मोदी को हटाएंगे तो बवाल मच जाएगा. अब मोदी 2014 के लिए पार्टी के सबसे बड़े महारथी बन गए, तो आडवाणी बवाल मचाने लगे और मोदी के नाम पर मोदी समर्थक भी.

Advertisement

आडवाणी तो बीजेपी के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं. इसलिए इस्तीफे का पांसा फेंककर अपना विरोध भी जता दिया, नहीं तो बीजेपी में ऐसे नेताओं की कमी नहीं, जो मोदी के बढ़ते कद और पद से डरे हुए हैं.

आडवाणी की बादशाहत की वकालत करने वाली सुषमा स्वराज हों, या जसवंत सिंह या यशवंत सिन्हा, इन सभी नेताओं के लिए मोदी को स्वीकार करना बहुत मुश्किल हो रहा है. मोदी ने नाम पर बीजेपी ने 2014 जीतने के लिए अपना अश्वमेध यज्ञ शुरू कर दिया है. बीजेपी का घोड़ा निकल पड़ा है. लेकिन उस घोड़े की लगाम मोदी के हाथ में होना बीजेपी ने कई नेताओं में ना सिर्फ खाली हाथ होने का डर पैदा कर रहा है, बल्कि पार्टी में भी बड़ी भितरघात का सबब बन सकता है.

Advertisement
Advertisement