रेलवे बोर्ड के कामकाज को सही तरीके से संचालित के करने के इरादे से मेंबर मैकेनिकल और मेंबर इलेक्ट्रिकल के पदों को बदल दिया गया है. रेल मंत्रालय के एक ऑफिस ऑर्डर के मुताबिक मेंबर मैकेनिकल को अब मेंबर रोलिंग स्टॉक कर दिया गया है. यानी मौजूदा मेंबर मैकेनिकल हेमंत कुमार पद बदलकर मेंबर रोलिंग स्टॉक हो गया है. मेंबर रोलिंग स्टॉक के पास मेंबर मैकेनिकल का मौजूदा कामकाज जस का तस रहेगा.
इसके अलावा मेंबर रोलिंग स्टॉक के पास ईएमयू, एमईएमयू, ट्रेनसेट्स और सभी डिब्बों का इलेक्ट्रिकल मेंटीनेंस का कामकाज दिया गया है. डीजल लोकोज, क्रू और रनिंग रूम, वर्कशॉप्स और फ्यूल मैनेजमेंट का काम मेंबर रोलिंग स्टॉक के पास नहीं रहेगा.
इसी तरह से मेंबर इलेक्ट्रकिल को अब मेंबर ट्रैक्सन के तौर पर जाना जाएगा. यानी मौजूदा मेंबर इलेक्ट्रकिल ए के कपूर अब मेंबर ट्रैक्सन होंगे. ऑफिस ऑर्डर के मुताबिक मेंबर इलेक्ट्रिकल का मौजूदा कामकाज मेंबर ट्रैक्सन के पास रहेगा. इसके अलावा डीजल लोकोज, संबंधित शेड्स, क्रू और रनिंग रूम, वर्कशाप्स, सभी तरह के फ्यूल मैनेजमेंट का जिम्मा मेंबर ट्रैक्सन के पास है.
डिवीजनल लेवल पर कोई बदलाव नहीं
रेलवे बोर्ड के ऑफिस में संबंधित निदेशालयों में एसएजी या एचएजी लेवल के अधिकारी मौजूदा जिम्मेदारी को बखूबी निभाते रहेंगे. लेकिन ये अधिकारी नए मेंबरों के तहत जिस एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल के तहत आ गए हैं उनका प्रशासनिक कंट्रोल उन्हीं के तहत रहेगा. ऑफिस ऑर्डर के मुताबिक डिवीजनल लेवल पर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
कामकाज हो बेहतर
रेलवे बोर्ड के कामकाज को बेहतर बनाने और संबंधित विभागों में टकराव रोकने के लिहाज से रेल मंत्रालय ने ये बदलाव किए हैं. रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकार तमाम सुधारों को लागू करना चाहती है, जिसके लिए रेलवे बोर्ड में अभी और बदलाव किए जाएंगे.