दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती विदेश मंत्रालय सुषमा स्वराज को कई लोगों ने किडनी देने का ऑफर किया है. इसकी जानकारी खुद सुषमा ने ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने उन लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने किडनी देने का ऑफर किया.
सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे पास शब्द नहीं उन दोस्तों का धन्यावाद करने के लिए जिन्होंने मुझे किडनी देने का ऑफर किया है, भगवार कृष्ण की कृपा और लोगों की दुआओं से मैं जल्द ठीक होकर लौटूंगी'.
इससे पहले बीमार सुषमा ने अस्पताल से ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी किडनी फेल है और एम्स में डायलिसिस चल रहा है. सुषमा स्वराज ने कहा कि एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट चल रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण उनकी रक्षा करेंगे. जिसके बाद से उनके चाहने वाले उनकी सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं.
गौरतलब है कि विदेश मंत्री को 7 नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था और वहां डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है. सुषमा स्वराज पिछले 20 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं. बीजेपी की 64 वर्षीय नेता को अप्रैल में भी एम्स में भर्ती किया गया था, तब उन्हें न्यूमोनिया और अन्य दिक्कतें थीं.