अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि पाकिस्तान सरकार में कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो यह जानते हैं कि अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन कहां छुपा है. क्लिंटन ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोग ‘जहरीले’ सांप को पनाह दे रहे हैं. क्लिंटन ने यह भी कहा कि अपनी इस्लामाबाद यात्रा के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व से कहा कि देश के भीतर मौजूद हर गैर सरकारी ताकत पर काबू पाने की जरूरत है.
अमेरिकी की शीर्ष राजनयिक ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को ओसामा बिन लादेन और अल कायदा में दूसरे क्रम के नेता अयमान अल जवाहिरी की गतिविधियों के बारे में कोई भी जानकारी अमेरिका के साथ साझा करना चाहिए.
उन्होंने एक अमेरिकी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे ये लोग चाहिए. जब तक हमें ये लोग मिल नहीं जाते, मुझे संतोष नहीं होगा.’’ हिलेरी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस सरकार में कुछ लोग तो हैं जिन्हें मालूम है कि ओसामा बिन लादेन कहां है. इसलिए मेरा मानना है कि हमें दबाव जारी रखना होगा जो हम कर रहे हैं.’’ फॉक्स न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में हिलेरी क्लिंटन ने कहा, ‘‘ओसामा को पकड़ने के लिए मैं कोई समयसीमा तय नहीं करना चाहती. जैसा कि मैंने कहा कि हम करीब पहुंचे हैं क्योंकि हम उनके कई लोगों को मार गिराने में कामयाब हुए हैं.’’
उन्होंने कहा कि अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय फौज भगोड़े ओसामा के करीब पहुंच रही है ‘लेकिन जब तक हम उसे पकड़ नहीं लेते, मुझे संतोष नहीं होगा" उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पाकिस्तान सरकार में कुछ ऐसे लोग हैं जो लादेन का ठिकाना जानते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान के सहयोग से अलकायदा के कई आला नेता हमारे कब्जे में आ रहे हैं.’’
आतंकवादी गुटों के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान का उल्लेख करते हुए क्लिंटन ने एक अन्य टेलीविजन चैनल से कहा कि इस्लामाबाद ने तर्क दिया है कि वह कहां-कहां कितने आतंकवादी गुटों से निपट रहा है. क्लिंटन ने कहा कि इस बारे में उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व से स्पष्ट कह दिया है कि उन्हें देश के भीतर मौजूद हर गैर सरकारी सशस्त्र बल से निपटना होगा.