scorecardresearch
 

BJP को नुकसान पहुंचा रहे कुछ बयान: अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को माना कि धर्मांतरण के मुद्दे पर पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को माना कि धर्मांतरण के मुद्दे पर पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है.

Advertisement

शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब हमारे विधायक और सांसद ऐसे बयान देते हैं, तो यह बीजेपी को नुकसान पहुंचाता है.' शाह ने कहा कि उन्होंने अपने सहयोगियों को कई बार बयान देते वक्त संयम बरतने को कहा है. उन्होंने उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के 'हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने चाहिए' वाले बयान पर कहा कि पार्टी इससे सहमत नहीं है. अध्यक्ष ने कहा, 'यह एक व्यक्ति का निजी बयान है. बीजेपी इससे सहमत नहीं है.'

उन्होंने हालांकि, कहा कि ऐसे बयान का सरकार के विकास के एजेंडे पर कोई असर नहीं होगा. शाह ने कहा, 'साक्षी के बयान मीडिया के लिए हैं.' मजलिस-ए-इत्तेहादे मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के 'घर वापसी' से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि जबरन धर्मांतरण सिर्फ मजबूत और व्यापक कानून से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक भी 'तथाकथित' धर्मनिरपेक्ष पार्टी ने संसद में धर्मातरण विरोधी कानून पर सरकार का साथ नहीं दिया.

Advertisement

शाह ने कहा, 'क्या जबरन धर्मांतरण को मीडिया में बहस के जरिए रोका जाएगा? देश को मीडिया चलाएगी या कानून? अगर कानून को इसे चलाना है, तब एक मजबूत और व्यापक कानून की जरूरत है.'

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement