scorecardresearch
 

तृणमूल छोड़ कांग्रेस में लौटे सोमेन मित्रा

पिछले सप्ताह संसद से इस्तीफा देने वाले सोमेन मित्रा मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ले ली. सोमेन तृणमूल कांग्रेस के सांसद के रूप में चुने गए थे और कांग्रेस में शामिल होने के लिए उन्होंने संसद से इस्तीफा दिया था.

Advertisement
X
सोमेन मित्रा
सोमेन मित्रा

पिछले सप्ताह संसद से इस्तीफा देने वाले सोमेन मित्रा मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ले ली. सोमेन तृणमूल कांग्रेस के सांसद के रूप में चुने गए थे और कांग्रेस में शामिल होने के लिए उन्होंने संसद से इस्तीफा दिया था. पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने प्रदेश मुख्यालय इंदिरा भवन में कार्यकर्ताओं की भीड़ के सामने सोमेन को पार्टी का ध्वज सौंपा.

Advertisement

इस मौके पर केंद्रीय मंत्रिमडल में शामिल राज्य के दो कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी और अबू हसेम खान चौधरी भी मौजूद थे. उनके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस के दो महासचिव अंबिका सोनी और सी.पी. जोशी भी मौजूद थे और उन्होंने सोमेन (70) का पार्टी में स्वागत किया.

तृणमूल में शामिल होने से पहले सोमेन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे.

गौरतलब है कि सोमेन ने तृणमूल नेतृत्व पर चुनाव से पहले किए गए वादे को राज्य में सत्ता हासिल करने के बाद पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए 15 जनवरी को संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement