दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के जबर्दस्त प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री ने इस पार्टी को खुद को साबित करने के लिए समय और मौका देने की बात कही. इस बयान पर बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा कि इससे इस शक की पुष्टि होती है कि इन दोनों दलों में क्या कुछ चल रहा है.
बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा कि गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से दिल्ली विधानसभा में AAP का पक्ष रखा और फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इन्हें और समय देने और समर्थन की बात की, उससे कुछ संदेह पैदा होता है.
उन्होंने कहा, इससे मेरे मन में यह संदेह पैदा होता है कि दोनों दलों में क्या कुछ चल रहा है. जेटली से प्रधानमंत्री द्वारा आप को समर्थन देने और मोदी को विनाशकारी बताये जाने के बारे में पूछा गया था.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने AAP के बारे में कहा कि जनता के फैसले का सम्मान होना चाहिए लेकिन साथ ही कहा कि यह आकलन करना जल्दबाजी होगी कि AAP का प्रयोग सफल होगा या नहीं. सिंह ने AAP की सफलता पर एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत की जनता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी में विश्वास व्यक्त किया. मेरा मानना है कि हमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि समय ही बताएगा कि ये अनुभव हमारी अर्थव्यवस्था एवं राजतंत्र की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है या नहीं. अभी काफी कम वक्त बीता है एक सप्ताह से कम. उन्हें खुद को साबित करने के लिए समय और मौका देना चाहिए.