scorecardresearch
 

नहीं रहे सोमनाथ चटर्जी, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक

सोमनाथ चटर्जी का जन्म 25 जुलाई 1929 को बंगाली ब्राह्मण परिवार में असम के तेजपुर में हुआ था. उनके पिता एक वकील और राष्ट्रवादी हिन्दू जागृति के समर्थक थे. उनके पिता अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे.

Advertisement
X
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

Advertisement

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का 89 साल की उम्र में सोमवार को देहांत हो गया. उनका लंबा राजनीतिक इतिहास रहा और वह करीब चार दशक तक सांसद रहे. आज उनके जाने को देश और नेता बड़ी क्षति के रूप में देख रहे हैं.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'सोमनाथ चटर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. देश और बंगाल के लिए एक बड़ी हानि है. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवादनाएं हैं.'

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'पूर्व सांसद और अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी भारतीय राजनीति का एक स्तंभ थे. उन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को मजबूत किया. वह कमजोर लोगों के कल्याण के लिए एक मजबूत आवाज थे. मैं उनके निधन से दुखी हूं और उनके परिवार व समर्थकों के साथ मेरी संवेदना है.'

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर सोमनाथ के परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं.

ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह एक संस्थान थे और पार्टी लाइन से हटकर सभी सांसदों के मन में उनके लिए अपार सम्मान था. इस दुख के समय में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

Advertisement
Advertisement