पुरानी बीवी मजा नहीं देती, जैसे विवादास्पद बयान देने वाले केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने राजनैतिक चापलूसी का नया मुहावरा गढ़ते हुए कहा है कि सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पद के लिए इसलिए नहीं दूसरों से प्रतिस्पर्धा नहीं करते क्योंकि वह किसी भी शख्स को 10 साल के लिए इस देश का प्रधानमंत्री बनाने की क्षमता रखते हैं.
कोयला मंत्री जायसवाल ने लखनऊ में हुई कांग्रेस के ट्रेड यूनियन संगठन की बैठक में परोक्ष रूप से मनमोहन सिंह का मजाक बनाते हुए कहा कि सोनिया और राहुल प्रधानमंत्री बनाते हैं. इसलिए वे इस कुर्सी के पीछे नहीं भागते. वो किसी को भी 10 साल के लिए प्रधानमंत्री बना सकते हैं.
जायसवाल का राग दरबारी यहीं नहीं रुका. वह राहुल गांधी की गुड बुक में आने के लिए फिल्मी अंदाज में यहां तक बोल गए कि जहां पर दूसरे राजनैतिक दलों के नेताओं की राजनीति खत्म होती है, वहां से राहुल गांधी की राजनीति शुरू होती है.
सिर्फ गांधी परिवार ही चला सकता है देश
ईटक की बैठक में जायसवाल बोले कि लोगों को गलतफहमी हो जाती है कि वे देश चला सकते हैं. मगर जब भी बिना अनुभव के लोग पीएम बने हैं, देश में दुर्घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस देश को कांग्रेस चला रही है.ऐसे में कांग्रेस संगठन और इसके नेताओं को सतर्क रहना होगा. कोई और उनकी जगह नहीं ले सकता.
आधी रात में उठकर भी पीएम बन सकते हैं राहुल
यह पहली बार नहीं है कि श्रीप्रकाश जायसवाल ने अपने चाटुकारिता भरे बयानों से भारतीय राजनीति को शर्मसार किया हो.पिछले साल मथुरा में हुई एक रैली में जायसवाल ने कहा था कि अगर राहुल गांधी चाहें तो आधी रात को उठकर भी इस देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
तो फिर मोदी फोबिया क्यों है कांग्रेस को
जायसवाल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश बीजेपी के मुखिया लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि हमारे विरोधियों को मोदी जी के चलते बुरे सपने आ रहे हैं. अगर जायसवाल को लगता है कि सोनिया और राहुल किसी को भी पीएम बना सकते हैं, तो पूरी कांग्रेस मोदी फोबिया से परेशान क्यों है.
क्या मनमोहन सिंह का नाम एनीबडी है
जायसवाल की सियासी तहजीब पर सवाल उठाते हुए वाजपेयी बोले कि कांग्रेस के मंत्री अपने प्रधानमंत्री की इज्जत नहीं करते हैं. वह उन्हें एनीबडी (कोई भी) कहकर बुलाते हैं. उन्हें लगता है कि बस सोनिया और राहुल ही हर संवैधानिक पद से ऊपर और इज्जत के हकदार हैं. वाजपेयी ने कहा कि अगर यही बात हम कहते कि कांग्रेस किसी को भी पीएम बना देती है, तो उन्हें बुरा लगता है.