संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को वसंत के आगमन के मौके पर मनाये जाने वाला रंगों का त्यौहार होली स्कूली बच्चों के साथ मिलकर मनाया.
सोनिया ने बच्चों को गुलाल लगाया और उन्हें मिठाई खिलाई. कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, वरिष्ठ नेता आर के धवन और अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के अनेक नेता सोनिया गांधी से मिलने उनके घर गये. अनेक नेता और राजनयिक इस मौके पर होली मनाने के लिए लोदी गार्डन में इकट्ठा हुए.