scorecardresearch
 

देश की उम्‍मीदें बढ़ रही हैं: सोनिया गांधी

जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो चुका है. इस मौके पर यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि इस शिविर में 5 बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो चुका है. इस मौके पर यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि इस शिविर में 5 बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.

Advertisement

सोनिया ने कहा कि देश की उम्‍मीदें बढ़ रही हैं. साथ ही सोनिया ने कहा कि राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मसलों के अलावा महिलाओं की सुरक्षा भी वर्तमान समय में एक बड़ा मुद्दा है. सोनिया ने इस मौके पर कहा कि जमीन और पानी के मुद्दों पर पार्टी को गंभीर होना होगा.

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में कहा कि देश में 9 साल में काफी आर्थिक विकास हुआ है. हमने गंभीर चुनौतियों का सामना किया. हम समाज के सभी वर्गों में दखल रखते हैं.

सोनिया ने कहा कि किसानों के हितों को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा प्राथमिकता दी है. आर्थिक विकास और सामाजिक न्‍याय पर हमेशा ध्‍यान दिया. हमारे पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगी है. कुछ राज्‍यों में सत्‍ता के बाहर रहने से मनोबल पर असर पड़ा है.

Advertisement

सोनिया ने कहा कि पूरे देश में प्रभाव रखने वाली कांग्रेस इकलौती पार्टी है. गठबंधन और पार्टी के संगठन में तालमेल जरूरी है. पिछले एक दशक में आर्थिक विकास शानदार रही लेकिन देश का बड़ा हिस्‍सा अभी भी पिछड़ा है. जमीन, जंगल और पानी के लिए आंदोलन पर ध्‍यान देना जरूरी है.

सोनिया ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्‍याचार शर्म की वजह हैं. इस पर हमें चिंतन की आवश्‍यकता है. इसी तरह हमें कौशल विकास पर ध्‍यान देना होगा. क्षेत्रीय शांति के लिए पड़ोसियों से अच्‍छे रिश्‍ते रखने जरूरी है. पड़ोसियों से बातचीत हमेशा सभ्‍य व्‍यवहार के साथ हो. विदेशी नीति का मकसद एक खास जगह हासिल करना होता है. शादियों पर फिजूलखर्ची नहीं होनी चाहिए. युवा नेता शादियों पर ऐसे खर्च से बचें.

कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुक्रवार से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शुरू हुआ है. इसके तहत पहले दो दिन चिंतन होगा, जबकि तीसरे दिन राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. चिंतन शिविर का उद्घाटन सत्र दोपहर दो से तीन बजे के बीच होगा.

Advertisement
Advertisement