कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है. जुकाम और अस्थमा से जूझ रहीं सोनिया गांधी को गुरुवार को कुछ देर के लिए दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष इन दिनों सर्दी और अस्थमा से पीड़ित हैं. बीते सोमवार और मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. मंगलवार को उन्हें करीब चार घंटों के लिए गंगाराम अस्पताल में रहना पड़ा था. लेकिन इसके बाद से वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही थीं. गुरुवार को उनका एक मेडिकल टेस्ट होना था. वह टेस्ट कराने के लिए अस्पताल गईं, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर एहतियात के तौर पर उन्हें कुछ देर के लिए भर्ती होना पड़ा.
सोनिया के करीबी सूत्रों का कहना है कि सोनिया की तबीयत अब उतनी खराब नहीं है, जितनी तीन दिन पहले थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को संसद जाएंगी और अपना दैनिक काम-काज संभालेंगी.