आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी को यह पता ही नहीं है कि वे कौन लोग हैं जो उनकी पार्टियों को चंदा देते हैं.
कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी समेत कई अन्य पार्टियों के इनकम टैक्स रिटर्न के मुताबिक उनकी आय के बड़े हिस्से में अनाम दानकर्ताओं के चंदे शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के फंड में इस समय 2,365 करोड़ रुपये हैं, जिनमें से 82.5 फीसदी रकम अनाम लोगों ने दान की है. कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा आय के मामले में बीजेपी का नंबर आता है. इस वक्त बीजेपी की कुल आय 1,304 करोड़ रुपये है, जिसमें 73 फीसदी रकम अज्ञात लोगों ने पार्टी को दान के रूप में दी है.
इसी तरह बीएसपी की कुल आय 497 करोड़ है, जिसमें अनाम दानकर्ताओं की भागीदारी 61.8 फीसदी है. वहीं, एनसीपी की कुल आय 198 करोड़ और अनाम दानकर्ता 91.58 फीसदी, सीपीआई की कुल आय 10 करोड़ और अनाम दानकर्ता 14.7 फीसदी तथा सीपीएम की कुल आय 521.1 करोड़ और अनाम दानकर्ता 52.8 फीसदी हैं.
ऐसे में यह समझना मुश्किल नहीं कि आखिर ये राजनीतिक दल राजनीति में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए क्यों कोई कदम नहीं उठाते.