केरल में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के सरेआम गौहत्या और बीफ पार्टी मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. केरल में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बछड़े को काटे जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद भी खासी नाराज है. विश्व हिंदू परिषद के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा है कि इस घटना से हिंदू आक्रोशित हुए है. इसलिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. सुरेंद्र जैन ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो हिंदू जनमानस के आक्रोश को झेलने के लिए इनको तैयार रहना पड़ सकता है.
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि पशुओं के विरुद्ध क्रूरता को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटीफिकेशन के विरुद्ध सीपीएम और कांग्रेस द्वारा की गई प्रतिक्रिया अमानवीय, संवेदनशून्य तथा बर्बरता पूर्ण है. कांग्रेस व सीपीएम द्वारा सरेआम गौमांस भोज का आयोजन किए जाने तथा गौमाता का कटा सिर हाथ में लेकर प्रदर्शन किया जाना हिंदू समाज की भावनाओं का अपमान करने जैसा है.
विश्व हिंदू परिषद के महासचिव सुरेन्द्र जैन का यह भी कहना है कि हिन्दू समाज इन दलों के द्वारा गौमाता के साथ की गई बर्बरता से दुखी है. केंद्र सरकार के विरोध का यह तरीका किसी की भी समझ से परे है. हिन्दू समाज सीपीएम को तो सबक सिखा ही रहा है, किन्तु उसका यह गुस्सा कांग्रेस को भी बहुत भारी पडेगा.