कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ पार्टी नेताओं और सांसदों के साथ सोनिया और राहुल राष्ट्रपति से मिलकर असहिष्णुता के मुद्दे पर बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति से सरकार को कठोर कदम उठाने की सलाह देने का आग्रह करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि सोनिया-राहुल द्वारा राष्ट्रपति भवन तक एक रैली निकाले जाने की भी उम्मीद है. बढ़ती असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए सोनिया ने शनिवार को एक समारोह में नफरत फैलाने की विभाजनकारी ताकतों के 'द्वेषपूर्ण इरादों' से लड़ने का संकल्प जताया था. जिनसे देश की एकता को खतरा है.
सोनिया ने कहा था 'संगठन और एक खास विचारधारा के लोग जनता को बांटने के लिए इसका प्रसार कर रहे हैं. नफरत, हिंसा और तुच्छ सोच सुनियोजित योजना का हिस्सा है. हम ऐसे द्वेषपूर्ण इरादों को सफल नहीं होने देंगे. इनसे देश की नींव हिल जाएगी. हम यह लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.'
-इनपुट भाषा