अगस्ता घोटाले को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को जंतर-मंतर से संसद भवन तक 'लोकतंत्र रैली निकाली '. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को खरी-खरी सुनाई. जानिए सोनिया के मोदी सरकार पर किए गए 5 बड़े वार के बारे में.
1. कांग्रेस को कमजोर समझने की गलती न करे. नाइंसाफी के आगे कांग्रेस कभी झुकने वाली नहीं.
2. सोनिया ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि 'उन्हें नहीं पता कांग्रेस किस मिट्टी की बनी है, जब भी जरूरत पड़ेगी हम कुर्बानी से नहीं चूकेंगे.'
3. अपने संबोधन में सोनिया ने RSS को भी घेरा और कहा कि 'केंद्र की सरकार नागपुर में बैठे लोगों के इशारे पर चलती है.'
4. सोनिया बोलीं 'विद्यार्थियों पर जुल्म हो रहे हैं. पलक झपकते ही किसी को भी देशद्रोही घोषित कर देते हैं.'
5. सोनिया ने कहा 'लोकतंत्र की चाहे ईंट से ईंट बज जाए, इनका (बीजेपी) सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि सब कुछ इनके चंगुल में हो.'