कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू को 'मैन ऑफ एक्शन' करार दिया है. सोनिया ने नेहरू को 'मैन ऑफ आइडिया' भी कहा. कांग्रेस अध्यक्ष ने नेहरू जयंती पर आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भाषण के दौरान नेहरू की जमकर तारीफ की. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री को 'मैन ऑफ एक्शन' कहा था.
सोनिया ने कहा, 'पंडित जवाहर लाल नेहरू 21वीं सदी की महान हस्तियों में से एक थे. वो देश को सामाजिक सुधार के साथ आधुनिकता और औद्योगीकरण के रास्ते पर ले गए.'
धर्मनिरपेक्षता का जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि सेक्युलरिज्म के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. भारत जैसे विविधता वाले इस देश के लिए यह जरूरी है.
नेहरू की 125वीं जयंती पर नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी मौजूद हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और लेफ्ट के अलावा दूसरे दलों के नेता भी कांफ्रेंस में पहुंचे हैं. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई सहित 54 देशों के प्रतिनिधियों को भी न्योता दिया गया है. लेकिन पीएम मोदी को निमंत्रण नहीं मिला है.