कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को मांग की कि दिल्ली में 23 वर्षीया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा दी जाए.
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर जताई चिंता
सोनिया गांधी ने कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में कहा, 'हमारी कामना है कि पीड़िता स्वस्थ होकर वापस आ जाए. इस कृत्य के जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द दंडित किया जाए.'
पीड़िता के लिए प्रार्थना: सोनिया गांधी
कांग्रेस के सालाना जलसे में भी महिलाओं की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता बनकर सामने आई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि रेप जैसी बर्बर वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सोनिया गांधी ने कहा कि वे दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता के लिए प्रार्थना कर रही हैं.
पीड़िता पर सोनिया का पहला सार्वजनिक बयान
गैंगरेप पीड़िता पर सोनिया गांधी का यह पहला सार्वजनिक बयान है. गौरतलब है कि दिल्ली में एक चलती बस में कुछ पुरुषों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था. दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.