scorecardresearch
 

पं. जसराज के निधन पर सोनिया का पत्र, कहा- करोड़ों संगीत प्रेमियों के लिए खामोशी छाई

सोनिया गांधी ने शोक संदेश में लिखा है, पंडित जसराज के निधन से उत्कृष्ट सौम्यता और आध्यात्मिकता की एक आवाज हमेशा के लिए ठहर गई. इसी के साथ मेरे जैसे करोड़ों संगीत प्रेमियों के लिए खामोशी छा गई.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

  • सोनिया ने पत्र लिखकर संवेदना प्रकट की
  • कहा- उत्कृष्ट आवाज हमेशा के लिए चली गई

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महान शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज के निधन पर शोक जताया है. सोनिया गांधी ने बुधवार को पंडित जसराज की पत्नी मधुरा को पत्र लिखकर संवेदना प्रकट की और कहा कि एक उत्कृष्ट आवाज हमेशा के लिए चली गई.

सोनिया गांधी ने शोक संदेश में लिखा है, पंडित जसराज के निधन से उत्कृष्ट सौम्यता और आध्यात्मिकता की एक आवाज हमेशा के लिए ठहर गई. इसी के साथ मेरे जैसे करोड़ों संगीत प्रेमियों के लिए खामोशी छा गई. पत्र में सोनिया गांधी ने कहा, पंडित जसराज हमारी जिंदगी में सद्भाव, शांति और माधुर्य ले कर आए. उनके ख्याल, ठुमरी और भजन संगीत के उत्कृष्ट नमूने हैं जो लोगों को अपने से जोड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: पंडित जसराज का अंतिम संस्कार गुरुवार को, आज मुंबई पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Advertisement

सोनिया गांधी ने कहा, श्रोताओं से उनका अनोखा नाता था, वे संगीत के जरिए दिली रिश्ते बना लेते थे जो श्रोताओं में नए आयाम लेकर आए. हमें इस बात के लिए आभारी होना चाहिए कि पंडित जसराज ने देश और हमारी संस्कृति को गौरवान्वित किया. आज हमारे पास उनके संगीत की एक समृद्ध विरासत है. ऐसी विरासत जिससे भविष्य की पीढ़ी प्रेरणा लेती रहेगी और इसे आगे बढ़ाएगी.

बता दें, महान संगीतकार पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया. उन्हें तीनों पद्म पुरस्कारों- पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित जसराज, बेटे शारंगदेव और बेटी दुर्गा जसराज सहित पूरा परिवार मुंबई में है. पंडित जसराज का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को मुंबई में किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement