कांग्रेस की ओर से बैठक का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया, जिसमें सोनिया गांधी ने अलग-अलग राज्यों से चुने गए राज्यसभा सांसदों से चर्चा की. कोरोना वायरस संकट, राजनीतिक माहौल को लेकर मंथन किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सांसदों को संबोधित भी किया.
बता दें कि हाल ही में कई राज्यों के राज्यसभा चुनाव समाप्त हुए हैं, कई नए सांसदों ने शपथ भी ली है. कांग्रेस की ओर से भी कई नए सांसद राज्यसभा में गए हैं, जिनसे इस बैठक में चर्चा की गई. इसके अलावा राजस्थान में लगातार कांग्रेस की सरकार में उथलपुथल मची हुई है, पिछले करीब एक महीने से सरकार पर संकट है.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ये बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि जल्द ही बतौर कार्यकारी अध्यक्ष उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है. 10 अगस्त को कार्यकाल खत्म होना है और उससे पहले कांग्रेस को चुनाव आयोग में अपने नए अध्यक्ष का नाम बताना है. ऐसे में हर किसी की नज़रें इसी बात पर हैं कि क्या राहुल गांधी एक बार फिर पार्टी की कमान संभालेंगे.
राजस्थान में ऑडियो के बाद वीडियो पर बवाल, स्पीकर के इस्तीफे की मांग
हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी उच्च सदन में बहुमत की ओर बढ़ गई है. हालांकि, एनडीए और कुछ क्षत्रप के सहयोग से मोदी सरकार अभी भी आसानी से कोई कानून पास करा सकती है.