scorecardresearch
 

शशि थरूर पर जानकारी लीक करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लगाई फटकार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार की बैठक में शशि थरूर को पार्टी मीटिंग की जानकारी मीडिया में लीक करने पर कड़ी फटकार लगाई है. थरूर पर मंगलवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ सांसदों की बैठक की जानकारी लीक करने का आरोप है. मामले में शशि थरूर ने अपनी सफाई दी है.

Advertisement
X
शशि‍ थरूर की फाइल फोटो
शशि‍ थरूर की फाइल फोटो

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार की बैठक में शशि थरूर को पार्टी मीटिंग की जानकारी मीडिया में लीक करने पर कड़ी फटकार लगाई है. थरूर पर मंगलवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ सांसदों की बैठक की जानकारी लीक करने का आरोप है. मामले में शशि थरूर ने अपनी सफाई दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को संसद सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस सांसदों की बैठक में सोनिया गांधी ने थरूर को फटकार लगाई है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछली मीटिंग में जो भी बात हुई वह अगली सुबह मीडिया को पता चल गई. बताया जाता है कि इस पर थरूर ने अपनी ओर से सफाई दी, लेकिन सोनिया गांधी ने उनकी बात को बीच में ही काट दिया. सोनिया ने कहा, 'यह आपकी आदत बन गई है कि आप पार्टी की बैठकों में चर्चा की गई बातों और अंदरूनी मामलों को मीडिया के सामने जाहिर कर देते हैं. इस तरह आप पार्टी लाइन से इतर और पार्टी के खि‍लाफ चले जाते हैं.'

कांग्रेस की अपील, साथ दे विपक्ष
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता मल्ल‍िकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी दलों से संसद में साथ देने की अपील की है. उन्होंने कहा क‍ि सभी विपक्षी दलों को सदन में व्यापम और ललित मोदी मामले में कांग्रेस के साथ आना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि विपक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रहा है.

Advertisement
Advertisement