scorecardresearch
 

सोनिया का मोदी पर पलटवार, कहा- 'हमारी कामयाबियों को अपना बताकर बेच रही है BJP'

कांग्रेस अध्‍यक्ष सो‍निया गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सोनिया का यह पलटवार नरेंद्र मोदी की करनाल रैली में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के भाषण के जवाब में था. रोहतक के मेहम में एक चुनावी रैली में सोनिया ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की कामयाबियों अपना बताकर बेच रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्‍यक्ष सो‍निया गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सोनिया का यह पलटवार नरेंद्र मोदी की करनाल रैली में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के भाषण के जवाब में था. रोहतक के मेहम में एक चुनावी रैली में सोनिया ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की कामयाबियों अपना बताकर बेच रही है.

Advertisement

सोनिया ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मोदी ऐसा माहौल बना रहे हैं जैसे देश में आजादी के बाद आई सरकारों ने कोई काम नहीं किया है. उन्‍होंने इस रैली में मोदी ने काला धन वापस लाने के वादे के बारे में भी सवाल पूछा.

सोनिया गांधी ने कहा, 'सरकार ऐसे पेश आ रही है जैसे आजादी के बाद की सरकारों ने देश के लिए कुछ किया ही नहीं. वे ऐसा माहौल बना रहे हैं जैसे देश में आजादी के बाद कुछ काम नहीं हुआ और वह रातों रात हर किसी की किस्मत बदल देंगे. क्या चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए कोई कदम उठाया गया है?.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'उनके सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर विदेशों से काला धन वापस लाने के वादे का क्या हुआ? क्या इसके लिए कोई कदम उठाया गया है? बिल्कुल नहीं.' सोनिया ने कहा, 'क्या महंगाई कम हुई? क्या गरीबों को दो जून का खाना सस्ता मिलने लगा या युवाओं को ज्यादा रोजगार मिले?.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कोई भी देश एक दिन में नहीं बनता. किसी भी देश के विकास के लिए कई सालों की कड़ी मेहनत, सही इरादा और बलिदान की इच्छा चाहिए होती है.' मोदी सरकार पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की नीतियां झपटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने लोगों से खोखले वादों से प्रभावित न होने को कहा. सोनिया ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो सुनिश्चित करेगी की हरियाणा में विकास जारी रहे.

सोनिया ने प्रदेश की जनता से कहा, 'चुनाव के समय लोग वोट पाने के लिए आपकी भावनाओं से खेलने की कोशिश करेंगे, खोखले वादे करेंगे. इस तरह की कोशिशों से सावधान रहें. जो केवल सत्ता में आने के लिए अपने झूठे वादों से लोगों को लुभाते हैं, उनका राज्य की प्रगति या लोगों से कुछ लेना देना नहीं है.'

सोनिया ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार यूपीए की योजनाओं को नया नाम देकर उसे लोगों के सामने पेश कर रही है जबकि यूपीए सरकार के दौरान उसने इन्हीं योजनाओं की आलोचना की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की हुड्डा सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा, 'पिछले 10 साल में कांग्रेस पार्टी ने राज्य की प्रगति के लिए मजबूत नींव रखी है और अगले पांच सालों में इसे विकास की राह पर आगे ले जाएगी. केवल कांग्रेस पार्टी विकास शुरू करने का काम कर सकती है.' उन्होंने बीजेपी और इनेलोद पर ‘जातिगत राजनीति’ करने का भी आरोप लगाया.

Advertisement
Advertisement