शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने विवादित बयानों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. उद्धव ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को इम्पोर्टेड लीडर करार दिया है और कहा कि उन्हें इटली वापस भेज देना चाहिए.
इतना ही नहीं उद्धव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर भी जमकर निशाना साधा. नागपुर जिले के रामटेक में शिवसेना नेताओं को संबोधित करने पहुंचे उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सोनिया गांधी इम्पोर्टेड लीडर हैं. उन्हें इटली वापस भेज देना चाहिए.'
उद्धव ने चीन, म्यांमार घुसपैठ पर मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सिंह इन देशों को करारा जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने शरद पवार पर वार करते हुए कहा है कि पवार को किसानों की तकलीफों में कम और आईपीएल में ज्यादा दिलचस्पी है.