scorecardresearch
 

हार से हताश कांग्रेस में अब 'चापलूसी' की सियासत, खुर्शीद बोले- पूरे देश की मां हैं सोनिया गांधी

हार से निराश कांग्रेस में अब चापलूसी की सियासत शुरू हो गई है. पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने राहुल का विकल्प सोनिया को बताया था. अब विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चापलूसी की सभी हदें पार करते हुए सोनिया गांधी को देश की मां बताया है. माना जा रहा है कि अब कांग्रेस 2014 में सीधे सोनिया vs मोदी की जंग के लिए तैयार हो रही है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

हार से निराश कांग्रेस में अब चापलूसी की सियासत शुरू हो गई है. पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने राहुल का विकल्प सोनिया को बताया था. अब विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चापलूसी की सभी हदें पार करते हुए सोनिया गांधी को देश की मां बताया है. माना जा रहा है कि अब कांग्रेस 2014 में सीधे सोनिया vs मोदी की जंग के लिए तैयार हो रही है.

Advertisement

राहुल नहीं तो सोनिया होंगी उम्मीदवार...
मणिशंकर अय्यर से जब पूछा गया कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होते हैं तो कांग्रेस की ओर से कौन इस पद का दावेदार होगा. इस पर उनका जवाब था, 'राहुल गांधी अगर पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होते हैं तो सोनिया गांधी को इस पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.'

सोनिया गांधी पूरे देश की मां...
मणिशंकर अय्यर के बयान पर जब विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से प्रतिक्रिया मांगी गई तो वो 'चाटुकारिता' करने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी बस राहुल गांधी की मां नहीं हैं, वो हमारी भी मां हैं. सोनिया गांधी पूरे देश की मां हैं.'

Advertisement
Advertisement