कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को एम्स में बलात्कार पीड़िता 'गुड़िया' से मिलीं और उसके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली. नाबालिग बच्ची से पूर्वी दिल्ली में कथित तौर पर उसके एक पड़ोसी ने बलात्कार किया था.
सोनिया ने एम्स का दौरा किया और बच्ची से उस कमरे में मुलाकात की जहां उसे भर्ती किया गया है. उन्होंने डॉक्टरों से बच्ची की हालत के बारे में जानकारी ली और पीड़िता के माता-पिता से बात की. बच्ची को शुक्रवार शाम एम्स में भर्ती कराया गया था.
आरोपी ने करीब दो दिनों तक बच्ची को बंधक बनाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. बच्ची के शरीर में कुछ बाहरी वस्तुएं भी डाल दी गयी थीं जिससे वह संक्रमण का शिकार हो गयी है.
यह जघन्य घटना पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में हुई. बीते 15 अप्रैल से ही लापता बच्ची 17 अप्रैल को उस इमारत के भूतल से बरामद की गयी जिसमें उसका परिवार रहता है.