scorecardresearch
 

PM मोदी के खिलाफ संसद में नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी सांसद को सोनिया गांधी ने रोका

संसद सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी वेल में आकर पीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. ऐसे में सोनिया ने उन्हें पीएम के खिलाफ नारेबाजी करने से रोका. बाद में किसी कांग्रेसी सांसद ने मोदी के खिलाफ नारेबाजी नहीं की.

Advertisement
X
सोनिया गांधी (फाइल)
सोनिया गांधी (फाइल)

Advertisement

संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया. दोनों सदनों का ज्यादातर समय हंगामे की भेंट चढ़ गया. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पूरे सत्र के दौरान जमकर सरकार और प्रधानमंत्री पर हमला किया. लेकिन बुधवार को सोनिया गांधी ने पीएम के प्रति कुछ नरम रुख अपनाया.

सोनिया ने दिया सांसद को निर्देश
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने सांसदों को निर्देश दिया कि वे सदन में नारेबाजी के दौरान पीएम मोदी का नाम ना लें. सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी वेल में आकर पीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. ऐसे में सोनिया ने उन्हें पीएम के खिलाफ नारेबाजी करने से रोका. बाद में किसी कांग्रेसी सांसद ने मोदी के खिलाफ नारेबाजी नहीं की.

लोकसभा में पास हुए 13 बिल
इस बार संसद का सत्र विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी की भेंट चढ़ गया. इस सत्र में लोकसभा में 13 बिल पास हुए जबकि राज्यसभा में सिर्फ 9 ही बिल पास हो सके. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में हुए कार्य पर चिंता भी जाहिर की.

Advertisement
Advertisement