scorecardresearch
 

सोनिया गांधी अगले हफ्ते बुलाएंगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक: सूत्र

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मुल्लापल्ली रामाचंद्रन सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले. रामाचंद्रन ने कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनावों का शेड्यूल तैयार करके दिया है. इसके मुताबिक, पार्टी के प्रेसिडेंट इलेक्शन 30 अक्टूबर से पहले होंगे और इसी के मद्देनजर सोनिया गांधी अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाएंगी.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और राहुल गांधी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मुल्लापल्ली रामाचंद्रन सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले. रामाचंद्रन ने कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनावों का शेड्यूल तैयार करके दिया है. इसके मुताबिक, पार्टी के प्रेसिडेंट इलेक्शन 30 अक्टूबर से पहले होंगे और इसी के मद्देनजर सोनिया गांधी अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाएंगी.

सूत्रों की मानें तो अगले हफ्ते कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें वह चुनावों की प्रक्रिया तय करेंगे. कांग्रेस वर्किंग कमेटी पार्टी की टॉप डिसीजन मेकिंग बॉडी है. इसी बैठक में यह तय होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव कब होंगे.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी पहले ही साफ कर चुकी है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. वहीं सोनिया गांधी ने भी हाल ही में आज तक से बात करते हुए कहा था कि जल्द ही राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बन जाएंगे. राहुल गांधी भी साफ कर चुके हैं कि पार्टी जो जिम्मेदारी उन्हें देगी वह उसके लिए तैयार हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर तक कांग्रेस की सभी प्रदेश कमेटियों ने राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है. ऐसे में राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना औपचारिकता मात्र है.

Advertisement
Advertisement