लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई बार नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला कर चुकीं कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश के भावी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. मोदी सोमवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
कांग्रेस अभी तक गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री पद के शपथ-ग्रहण समारोह का बहिष्कार करती रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी मोदी और राहुल एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते नजर आए थे. लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के पांच दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी को बधाई भेजी थी.
परंपरा के तौर पर देखें तो, प्रधानमंत्री पद के शपथ-ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेताओं का शामिल होना आम रहा है, लेकिन सोनिया और राहुल के साथ मोदी के रिश्तों की कड़वाहट को देखते हुए इस बात की उत्सुकता बनी हुई थी कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस समारोह में हिस्सा लेंगे या नहीं.
अब सोमवार को जब मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे, तो लोगों की नजरें सोनिया और राहुल के हाव-भाव पर भी होंगी.