सोनिया गांधी को शनिवार को फिर से कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक थी. सोनिया गांधी एक बार फिर राय बरेली से सांसद चुनी गईं हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी मात्र 44 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी है, जबकि विपक्ष में बैठने के लिए किसी भी पार्टी के पास 55 सांसदों का आंकड़ा होना आवश्यक है.
इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे का प्रस्ताव पेश कर चुके हैं, जिसे पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से ठुकरा दिया था.