कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली पहुंच गईं. यहां वे विकास कार्यो का जायजा लेंगी.
पार्टी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोनिया अपने दो दिवसीय रयबरेली दौरे पर आज सुबह यहां आईं. वे यहां जारी विकास कार्यो की प्रगति के बारे में स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगी. सिंह ने बताया कि सोनिया कल जिले की सर्तकता और निगरानी समितियों की बैठक करेंगी और इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी. पिछली बार सोनिया अगस्त में रायबरेली आईं थीं.