योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है. हालांकि रामदेव ने सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ था. उन्होंने कहा कि अलोकतांत्रिक तरीके से देश की सत्ता को चला रही है एक महिला.
मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे बाबा रामदेव ने पत्रकारों से चर्चा में सीधे तौर पर सोनिया गांधी को निशाना बनाया. रामदेव ने अपने अभियान को धर्मयुद्ध की संज्ञा देते हुए कहा की एक परिवार पूरे देश को लूट रहा है और दुनिया के सामने देश शर्मसार हो रहा है.
यही नहीं रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कोई करिश्माई व्यक्तित्व नहीं है.