यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया तो मंगलवार को इसके जवाब में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ये आरोप कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सिर मढ़ दिया.
राजनाथ सिंह ने यहां तक कह डाला कि राहुल के बर्ताव के लिए सोनिया गांधी को उनसे इस्तीफा लेना चाहिए.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'सोनिया ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी मनमोहन सिंह के साथ खड़ी है. मैं इस बयान से चकित हूं. क्योंकि पीएम का मजाक बीजेपी ने नहीं बल्कि उन्हीं की पार्टी और उसके उपाध्यक्ष ने उड़ाया.'
राहुल गांधी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, 'जिस अध्यादेश को प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के पास किया. उसे सार्वजनिक तौर पर राहुल गांधी ने बकवास करार दिया. इस बयान से पीएम के अमेरिकी दौरे को करारा झटका लगा. जब प्रधानमंत्री विदेश गए हों तो किसी भी पार्टी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए और न ही उनका अपमान करना चाहिए. यह प्रधानमंत्री ही नहीं पूरे देश का अपमान है.'
अपनी पार्टी का बचाव करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'पीएम का अपमान बीजेपी ने नहीं बल्कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किया. अगर सोनिया गांधी इसे लेकर चिंतित हैं तो सबसे पहले राहुल गांधी का इस्तीफा लेना चाहिए और उन्हें पूरे देश के सामने माफी मांगने के लिए कहना चाहिए.'
दरअसल, दागी नेताओं पर लाए गए अध्यादेश पर मनमोहन सिंह के खिलाफ राहुल गांधी की खुली बगावत के बाद सोमवार को सोनिया गांधी ने खुलकर प्रधानमंत्री का समर्थन किया. कर्नाटक के मांड्या में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की वजह से यूपीए सरकार ने अहम बिल पास कराए. पूरी कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है.