सोनिया गांधी पर जब-तब तंज कसने वाले नरेंद्र मोदी उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर सोनिया के स्वस्थ होने पर खुशी जताई, लेकिन साथ ही किसी आदर्श शुभचिंतक की तरह सोनिया के लिए किए गए मेडिकल इंतजामों में कमियां भी गिना दीं.
Glad to know that Sonia ji's health is fine. Wishing her the best of health for the future.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2013
सोनिया गांधी के एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'सोनिया जी की सेहत को देखते हुए उन्हें सुविधाओं से लैस एंबुलेंस में अस्पताल ले जाना चाहिए था. हालांकि डॉक्टर ही सबसे अच्छे जज होते हैं. यह जानकर खुशी हुई कि सोनिया जी की सेहत अब ठीक है. भविष्य में भी उन्हें अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं.'
Concerned that basic medical emergency procedures were not used. Would have been better if wheelchair or stretcher were used in Parliament.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2013
नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'यह ध्यान में रखते हुए कि बुनियादी मेडिकल इमरजेंसी की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, बेहतर होता कि संसद भवन में व्हीलचेयर या स्ट्रेचर का इस्तेमाल किया जाता.'
Considering her health, Sonia ji should have been taken to hospital in a well-equipped ambulance. Still, doctors are best judges.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2013
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को फूड सिक्योरिटी बिल पर चर्चा के दौरान संसद में बीमार पड़ गई थीं. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उपचार के बाद रात करीब 1:30 बजे उन्हें छुट्टी दे दी गई.