scorecardresearch
 

सोनिया को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाना चाहिए था: नरेंद्र मोदी

सोनिया गांधी पर जब-तब तंज कसने वाले नरेंद्र मोदी उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर सोनिया के स्वस्थ होने पर खुशी जताई, लेकिन साथ ही किसी आदर्श शुभचिंतक की तरह सोनिया के लिए किए गए मेडिकल इंतजामों में कमियां भी गिना दीं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

सोनिया गांधी पर जब-तब तंज कसने वाले नरेंद्र मोदी उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर सोनिया के स्वस्थ होने पर खुशी जताई, लेकिन साथ ही किसी आदर्श शुभचिंतक की तरह सोनिया के लिए किए गए मेडिकल इंतजामों में कमियां भी गिना दीं.

Advertisement

 

सोनिया गांधी के एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'सोनिया जी की सेहत को देखते हुए उन्हें सुविधाओं से लैस एंबुलेंस में अस्पताल ले जाना चाहिए था. हालांकि डॉक्टर ही सबसे अच्छे जज होते हैं. यह जानकर खुशी हुई कि सोनिया जी की सेहत अब ठीक है. भविष्य में भी उन्हें अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं.'

 

नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'यह ध्यान में रखते हुए कि बुनियादी मेडिकल इमरजेंसी की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, बेहतर होता कि संसद भवन में व्हीलचेयर या स्ट्रेचर का इस्तेमाल किया जाता.'

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को फूड सिक्योरिटी बिल पर चर्चा के दौरान संसद में बीमार पड़ गई थीं. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उपचार के बाद रात करीब 1:30 बजे उन्हें छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement