scorecardresearch
 

राहुल को चुनावी कमान सौंपने पर लगी मुहर, सोनिया बोलीं- राहुल पर फैसला अंतिम

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने AICC की बैठक के समापन भाषण में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्‍होंने कहा कि हमारा मनोबल ऊंचा है और कांग्रेस आने वाले समय में सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने AICC की बैठक के समापन भाषण में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्‍होंने कहा कि हमारा मनोबल ऊंचा है और कांग्रेस आने वाले समय में सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार है.

Advertisement

सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में उन सभी बिलों को पारित करेगी जो पाइपलाइन में हैं. इनमें एक बिल भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने से जुड़ा है जो केंद्र सरकार की रणनीति का हिस्‍सा है. इसके अलावा दलितों, आदिवासियों और विकलांगों के सशक्तिकरण से जुड़े बिल भी हैं. उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के इन सुझावों पर ध्‍यान देंगे और सरकार की यह कोशिश होगी कि आने वाले सत्र में ये बिल पास होंगे.

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, 'हमने खुद ही अपने को चिंता में डाल दिया है. इसकी जरूरत नहीं थी. हमारे लोगों में जबरदस्‍त ऊर्जा और उत्‍साह है. हम कुछ भी कर सकते हैं. हमारी एकता और अनुशासन कायम रही तो कोई ताकत नहीं जो कांग्रेस को पराजित कर सके. कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि हम आने वाली चुनौतियों को ध्‍यान में रखें. आने वाला समय फिर से हमारा हो.'

Advertisement

बैठक की शुरुआत भी सोनिया गांधी के भाषण से हुई. सोनिया ने जहां यूपीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि देश को सांप्रदायिक विचारधारा वाले लोगों से बड़ा खतरा है. एक नजर सोनिया गांधी ने क्या कहा-

राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग पर पार्टी का निर्णय अंतिम.
- कांग्रेस आगे की लड़ाई के लिए तैयार है.
- नेहरू ने पहले ही कहा था कि कांग्रेस के लिए आगे का रास्ता मुश्किलों भरा होगा.
- हम हार से हताश नहीं हुए. हमारी सरकार ने आम आदमी के लिए कई बड़े कदम उठाए.
- खाद्य सुरक्षा देने से जनता को फायदा. मनरेगा के जरिए गांव में रहने वाले लोगों को रोजगार मिला. किसानों की समृद्धि बढ़ी है.
- भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध.
- लोकपाल बिल हमारा सबसे बड़ा हथियार.
- आने वाले समय में और भ्रष्टाचार विरोधी बिल पास किए जाएंगे.
- हम जो कहते हैं, वो करते हैं. लोगों को शिक्षा का अधिकार दिया.
- RTI के जरिए आम जनता को ताकत दी. झूठे आरोपों के बगैर हमारी सरकार अडिग रही.
- हमारी सरकार से ज्यादा काम किसी और सरकार ने नहीं किया. महिला अधिकारों को हमने पुख्ता किया.
- सांप्रदायिक शक्तियां सबसे बड़ा खतरा. कांग्रेस का रास्ता लोगों को जोड़ने वाला रहा है.
- मैं आपसे ही पूछना चाहती हूं कि क्या किसी और सरकार ने इतना काम किया है? नहीं किया है.
- प्रधानमंत्री ने अपने लक्ष्यों पर स्थिर रहकर पूरी गरिमा से उन्हें हासिल किया है.
- सेक्युलर ताकत ही हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान है. सेक्युलरिज्म हमारी आस्था का विषय है.
- हिंसा भड़काने वाली विचारधारा कैसे बर्दाश्त करें?
- विपक्ष वाले नरमी का नकाब ओढ़े हैं. गरीबी मिटने तक चैन से नहीं बैठेंगे.

Advertisement
सोनिया गांधी के भाषण के बाद ही कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के नाम का नारा लगाने लगे. नारेबाजी इतनी बढ़ गई कि खुद राहुल गांधी ने माइक संभालकर लोगों को शांत कराया.

राहुल गांधी ने कहा, 'आप लोग यहां जो सुनने आए हैं वो मैं आपको सुनाऊंगा. मैं अपने दिल की बात 3:30 बजे बोलूंगा और आपको सबकुछ समझाऊंगा भी.'

Advertisement
Advertisement