scorecardresearch
 

तेजपाल चिट्ठी मामले में BJP नेता ने सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

अजय अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी उनका साथ दिया है. तहलका मामले को लेकर 13 साल पहले सोनिया गांधी द्वारा लिखी गई चिट्ठी का खुलासा अब धीरे-धीरे राजनीतिक रूप ले रहा है.  

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

तहलका मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी नेता ने शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि इस मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने आरोपियों को बचाने की कोशिश की है.

अजय अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी उनका साथ दिया है. तहलका मामले को लेकर 13 साल पहले सोनिया गांधी द्वारा लिखी गई चिट्ठी का खुलासा अब धीरे-धीरे राजनीतिक रूप ले रहा है.   

आपको बता दें कि तहलका पत्रिका ने पूर्व की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान हुए रक्षा सौदों में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इस खुलासे के बाद ही तत्कालीन रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडिंस को इस्तीफा देना पड़ा था. इस खुलासे में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को कैमरे के समक्ष धन लेते हुए पकड़ा गया था और बाद में वह दोषी ठहराये गये थे.

Advertisement

इस खुलासे के बाद से ही फर्स्ट ग्लोबल के प्रवर्तक देविना मेहरा और शंकर शर्मा के खिलाफ विभिन्न जांच एजेंसियों ने कई मामले दर्ज किए थे. यूपीए सरकार जब 2004 में जब सत्ता में आई थी तो शंकर शर्मा ने सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी थी.

चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि विभिन्न एजेंसियां अभी तक उन्हें परेशान कर रही हैं और उनकी दिक्कतें दूर होनी चाहिए. फर्स्ट ग्लोबल के पत्र को संलग्न करते हुए सोनिया ने अपने आधिकारिक लेटरहैड पर चिदंबरम को लिखा था कि वह इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर देखें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मामले में कोई अनुचित या गैरकानूनी व्यवहार नहीं किया जाये.

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने इस खुलासे के बाद कहा था कि चिट्ठी पर मेरी नोटिंग सही है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वित्त मंत्रालय की ओर से, मैंने एक पत्र भेजा होगा, जो मेरे समक्ष रखी गयी सामग्री पर आधारित है. सोनिया गांधी और मेरे उत्तर को एकसाथ पढ़ा जाना चाहिए. उन्होंने जवाब में कहा था कि मेरा सुझाव है कि मीडिया को सरकार से पत्र का जवाब जारी करने के लिए कहना चाहिए.

Advertisement
Advertisement