scorecardresearch
 

नेता-कार्यकर्ता जोर-शोर से मनाएं अंबेडकर जयंती: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जोरशोर से अंबेडकर जयंती मनाने का ऐलान किया. उन्होंने पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाने के लिए एक साल तक जोर-शोर से कार्यक्रम आयोजित करें.

Advertisement
X
Sonia Gandhi
Sonia Gandhi

बिहार और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले दलितों के बीच खोई जमीन को वापस पाने के प्रयास के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जोरशोर से अंबेडकर जयंती मनाने का ऐलान किया. उन्होंने शनिवार को पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाने के लिए एक साल तक जोर-शोर से कार्यक्रम आयोजित करें.

Advertisement

पार्टी नेताओं के साथ बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि अंबेडकर के संदेश को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए एक साल तक जोर-शोर से कार्यक्रम किए जाएं. बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.

यह बैठक उस वक्त हुई, जब राहुल गांधी मध्य प्रदेश के महू से अंबेडकर जयंती के एक साल के कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं. महू अंबेडकर का जन्मस्थान है. बैठक में पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जून खड़गे और पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह तथा कई दूसरे नेताओं ने भी हिस्सा लिया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement