बिहार और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले दलितों के बीच खोई जमीन को वापस पाने के प्रयास के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जोरशोर से अंबेडकर जयंती मनाने का ऐलान किया. उन्होंने शनिवार को पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाने के लिए एक साल तक जोर-शोर से कार्यक्रम आयोजित करें.
पार्टी नेताओं के साथ बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि अंबेडकर के संदेश को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए एक साल तक जोर-शोर से कार्यक्रम किए जाएं. बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.
यह बैठक उस वक्त हुई, जब राहुल गांधी मध्य प्रदेश के महू से अंबेडकर जयंती के एक साल के कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं. महू अंबेडकर का जन्मस्थान है. बैठक में पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जून खड़गे और पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह तथा कई दूसरे नेताओं ने भी हिस्सा लिया.
इनपुट: भाषा