scorecardresearch
 

कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी सोनिया

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के बाद शुक्रवार को सोनिया गांधी कर्नाटक के दौरे पर जा रही हैं. मैंगलोर और मलनाड में सोनिया चुनावी रैली को संबोधित करेंगी.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के बाद शुक्रवार को सोनिया गांधी कर्नाटक के दौरे पर जा रही हैं. मैंगलोर और मलनाड में सोनिया चुनावी रैली को संबोधित करेंगी.

Advertisement

कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस ने 5 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जारी अपने घोषणा पत्र में हर बीपीएल परिवार को एक रुपये प्रतिकिलो की दर से 30 किलो चावल, किसानों की कर्ज माफी और कॉलेज छात्रों को लैपटॉप देने का वादा किया है.

घोषणा पत्र जारी करने में हुई देरी को स्वीकार करते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डी परमेश्वर ने कहा कि कांग्रस 225 सदस्यों वाली विधानसभा में विजयी होकर उभरने के बाद किए गए वादों को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध है. विधानसभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय से एक सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हैं.

रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने घोषणा पत्र में किए जा रहे वादे को समय सीमा के भीतर पूरा करने की निगरानी के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है.

Advertisement
Advertisement