कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को संसद के मानसून सत्र के समापन से एक दिन पहले अपनी पार्टी के सांसदों के लिए रात्रि भोजन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने सांसदों से साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी रहेगी.
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र समापन के करीब है और लगभग पूरा सत्र हंगामों के कारण चौपट रहा है. सोनिया द्वारा आयोजित रात्रि भोज में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. संसद में ललित मोदी प्रकरण को लेकर पार्टी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे के लिए अभियान चला रखा है, जिसकी पृष्ठभूमि में यह रात्रि भोज हुआ.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष ने सदन के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन पर सांसदों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी आगे भी इस्तीफे की मांग पर अड़ी रहेगी.
दूसरी ओर, सुषमा के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग को मोदी सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है. जबकि सुषमा स्वराज ने मुख्य विपक्षी दल पर क्वात्रोकी और वारेन एंडरसन की भारत से भागने में मदद करने के एवज में धन लेने का आरोप लगाया.