कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को हरियाणा में भिवानी का दौरा किया और उन किसानों को मुआवजा देने की मांग की, जिनकी फसलें बेमौसम बारिश और ओले गिरने से बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि गरीब किसानों के दुख-दर्द पर ध्यान देना केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकारों की जिम्मेदारी है.
सोनिया गांधी ने कहा, 'किसान हमारे अन्नदाता हैं. आज हम सभी उदास हैं क्योंकि हमारे अन्नदाता कष्ट में हैं. उनके दुख-दर्द को देखते हुए मैं मानती हूं कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सहायता पहुंचाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें.' हरियाणा की उनकी यात्रा किसानों के मुद्दों पर पार्टी के खास ध्यान दिए जाने की रणनीति और मोदी सरकार के विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर पार्टी के कड़े विरोध के बीच हुई है. इस विवादास्पद अध्यादेश के मुद्दे पर विपक्षी दल एक मंच पर आ गए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हम न तो हरियाणा में और न ही केंद्र में सरकार में हैं. उसके बाद भी हम आपको उचित मुआवजा तथा राहत दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष करेंगे. हम आज भी आपके लिए संघर्ष कर रहे हैं और भविष्य में भी हम आपके लिए संघर्ष करेंगे जैसा कि हमने पहले भी किया है.' सोनिया ने भिवानी जिले के भद्रा गांव में कहा, 'वे क्या चाहते हैं? वे बस राहत चाहते हैं. मैं सरकार से इन किसानों को वक्त पर उचित मुआवजा देने की अपील करती हूं. यही सरकार की जिम्मेदारी भी है.'
-इनपुट भाषा से