scorecardresearch
 

स्मार्ट सिटी की लिस्ट पर सोनिया हुईं नाराज

सोनिया गांधी एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचीं. काफी अरसे बाद रायबरेली पहुंचकर उन्होंने वहां राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण किया. हालांकि इस सफर में दिलचस्प बात यह हुई कि उन्हें भी एक रेलवे फाटक पर 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा.

Advertisement
X
रायबरेली में सोनिया ने लिया विकास के कामों का जायजा
रायबरेली में सोनिया ने लिया विकास के कामों का जायजा

सोनिया गांधी एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचीं. काफी अरसे बाद रायबरेली पहुंचकर उन्होंने वहां राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण किया. हालांकि इस सफर में दिलचस्प बात यह हुई कि उन्हें भी एक रेलवे फाटक पर 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा.

Advertisement

रेलवे क्रॉसिंग पर करना पड़ा इंतजार
एक और कमाल की तस्वीर तब सामने आई, जब रायबरेली के रास्ते में सोनिया गांधी के काफिला को भी रेलवे क्रॉसिंग पर आम नागरिक की तरह रुककर 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. ऐसी तस्वीर भारतीय सियासत में बिरले ही देखने को मिलती है.

पूर्व पीएम की मूर्ति का अनावरण
कांग्रेस हाईकमान का मकसद था अपने स्वर्गीय पति राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण करना और अपने संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेना. रायबरेली के पंचायत भवन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा से सोनिया ने पर्दा हटाया और मूर्ति को माला पहनाई. सोनिया के हाथों पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति का भी अनावरण हुआ.

स्मार्ट सिटी की लिस्ट पर नाराजगी
सोनिया गांधी ने रायबरेली के दौरे में अनुश्रवण समिति की बैठक को भी संबोधित किया. बैठक में अखिलेश के मंत्री मनोज पांडेय भी शामिल हुए. रायबरेली को स्मार्ट सिटी बनाने की लिस्ट में शामिल नहीं करने के केंद्र के फैसले पर सवाल भी उठा. रायबरेली को विकास के रास्ते आगे ले जाने का तरीका भी सुझाया गया.

Advertisement

बैठक से पहले सोनिया गांधी के मिलने वालों का तांता लगा रहा. अपने आप को सबसे बड़ा विश्वासपात्र साबित करने के लिए समर्थकों में सोनिया के पैर छूने की होड़ लगी रही.

सोनिया दिल्ली लौट आई हैं, लेकिन दौरे से रायबरेली के लोगों का फिर से भरोसा जगा है कि उन्नति और प्रगति की रोशनी वहां भी चमकेगी.

Advertisement
Advertisement