लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विरोधियों के हमले जारी हैं. अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 125 करोड़ आबादी को मूर्ख समझने वाली सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को जबरदस्ती देश पर थोंपना चाहती है.
उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा, 'सोनिया गांधी भारत की 125 करोड़ आबादी (जिसे सोनिया बेवकूफ समझती है) के गले राहुल गांधी बांधनी चाहती है. ठीक वैसे ही जैसे संजय गांधी को देश के गले इंदिरा गांधी बांधना चाहती थी.'
Sonia Gandhi wants to shove Rahul down the throats of 1250 million indians (whom she regards fools),just as Indira Gandhi wanted to shove
— Markandey Katju (@mkatju) August 9, 2014
गौरतलब है कि हाल के दिनों में मार्कंडेय काटजू ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं. उन्होंने इससे पहले एक मद्रास हाईकोर्ट में एक भ्रष्ट जज की नियुक्ति को लेकर मनमोहन सिंह सरकार पर निशाना साधा था.Sanjay Gandhi down our throats
— Markandey Katju (@mkatju) August 9, 2014