scorecardresearch
 

PCI अध्यक्ष मार्कण्‍डेय काटजू बोले- 125 करोड़ लोगों को मूर्ख समझती हैं सोनिया गांधी

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विरोधियों के हमले जारी हैं. अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने उनपर निशाना साधा है.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विरोधियों के हमले जारी हैं. अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 125 करोड़ आबादी को मूर्ख समझने वाली सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को जबरदस्ती देश पर थोंपना चाहती है.

Advertisement

उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा, 'सोनिया गांधी भारत की 125 करोड़ आबादी (जिसे सोनिया बेवकूफ समझती है) के गले राहुल गांधी बांधनी चाहती है. ठीक वैसे ही जैसे संजय गांधी को देश के गले इंदिरा गांधी बांधना चाहती थी.'

गौरतलब है कि हाल के दिनों में मार्कंडेय काटजू ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं. उन्होंने इससे पहले एक मद्रास हाईकोर्ट में एक भ्रष्ट जज की नियुक्ति को लेकर मनमोहन सिंह सरकार पर निशाना साधा था.

Advertisement
Advertisement